Youtube एक Google की उत्पाद या एक वीडियो प्लेटफार्म है जहाँ लोग अपना यूट्यूब चैनल बनाकर और उस पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाते है।
दोस्तों हम रोजाना यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं और उन वीडियो से कुछ ना कुछ सीखते है वीडियो में हम यह भी देखते हैं कि यूट्यूब से पैसे कमाए जाते है और यह देख कर हमारे दिमाग में भी ये ख्याल आता है की हम भी कुछ विडियो अपलोड करके यूट्यूब से पैसे कमाए ,लेकिन यदि हम सही जानकारी लिए बिना विडियो बनाकर यूट्यूब पर डालेंगे तो हमारे चैनल कभी भी रैंक नहीं करेगा और हम अपने यूट्यूब चैनल पर traffic नहीं ला पाएंगे और हम समय पर 4000 घंटा पूरा नहीं कर पाएंगे ,इसलिए हमेशा यूट्यूब पर चैनल बनाने से पहले आपको एक अध्ययन करना जरुरी है जिस से आप एक अच्छा Niche चुन सकें और उस पर आप अपना चैनल बना कर सम्बंधित विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है जिस से लोग आपके चैनल पर आएंगे और जो जानकारी उनको चाहिए वो आपके चैनल पर लेकर ले पाएंगे। मैं आपको अपने पोस्ट में यही सब बताने वाला हूँ –
यूट्यूब क्या है? और youtube से पैसे कैसे कमाए जाते है ?
यूट्यूब क्या है ? आइए जानते हैं पूरी जानकारी
यूट्यूब अमेरिका अमेरिका की एक वीडियो देखने वाली वेबसाइट है जिसको paypal के तीन कर्मचारियों चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने मिलकर फरवरी 2005 में बनाई जिसे नवंबर 2006 में गूगल ने 165 करोड डॉलर में खरीद लिया.
अब यह है गूगल का अपना एक वीडियो प्लेटफार्म है जहां पर लोग अपना चैनल बनाकर लोगों को ज्ञानवर्धक और मनोरंजक मोटिवेशनल सीखने वाले अलग अलग तरीके के वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं और उनको मोनेटाइज करवा कर वहां से पैसा कमाते हैं.
यूट्यूब पर कमाई कैसे होती है?
यूट्यूब पर लोग वीडियो देखते हैं जिन पर गूगल अपने एडवरटाइजिंग पब्लिश करता है और जितनी बार लोग वीडियो के ऊपर एडवर्टाइज को देखते हैं उसी के हिसाब से गूगल वीडियो यूट्यूब पर YOUTUBER को पेमेंट करता है इसी प्रकार यूट्यूबर यूट्यूब से पैसे कमाते हैं
यूट्यूब पर पैसे कमाने के तरीके:-
यूट्यूब पर पैसे निम्न तरीके से कमाए जा सकते हैं
- सबसे पहले यूट्यूब चैनल पर monetize करवाके गूगल ऐड लगवा कर पैसे कमाए जाते हैं
- जब आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब 1000 से ऊपर जाते हैं और आपका चैनल एक अच्छी रैंकिंग के साथ चल रहा होता है तो एडवर्टाइजर डायरेक्ट आपसे संपर्क करते हैं और अपने प्रोडक्ट का एडवर्टाइज करने के लिए आपको अलग से पैसा ऑफर करते हैं जिसको आप अपने वीडियो के बीच में उनके प्रोडक्ट को शामिल करके उसके बारे में बताते हैं, आप लोगो ने काफी विडियो में देखा भी होगा की youtuber आपको किसी application या प्रोडक्ट के बारे में अलग से जानकरी विडियो में ही देते है और आपको पैसे मिलते हैं इस प्रकार की कार्रवाई को स्पॉन्सर कहा जाता है वीडियो में आपको वीडियो किसने किया है यह बताना है
- अपने यूट्यूब चैनल पर आप किसी प्रोडक्ट का प्रोमो कर सकते हैं और किसी प्रोडक्ट की अनबॉक्सिंग करके उस पर अपना रिज्यूम दे सकते हैं जिससे प्रोडक्ट की पब्लिसिटी बढ़ती है और प्रोडक्ट आपको एक अच्छी खासी रकम मिलती है ,इस प्रकार से एक और इनकम आपके कहते में जुड़ जाती है।
यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं?
यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आपके पास एक जीमेल आईडी का होना बहुत ही जरूरी है आप अपने गूगल अकाउंट में अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करके यूट्यूब पर जाकर अपने चैनल का नाम अपनी मर्जी के अनुसार रख सकते हैं और उस चैनल पर आप अपनी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं
यूट्यूब यूट्यूब पर चैनल बनाते समय ध्यान में रखने वाली बातें
youtube पर चैनल बनाते सामान्य निम्न बातों का ध्यान रखें –
- यूट्यूब पर चैनल बनाने से पहले अपना एक NICHE जिसको हम हिंदी में एक टॉपिक या विषय कह सकते है उसका आपको चुनाव करना होता है , विषय ऐसा हो जिसके बारे में आपके पास पूरी जानकारी हो या आप उसके बारे में पूरी जानकारी अपने पाठको के लिए उपलब्ध करवाने में सक्षम हो।
- यहाँ ध्यान में रखने वाली बात यह है की आप किसी एक टॉपिक या सब्जेक्ट को लेकर ही चैनल बनाये जिस से उस से सम्बंधित दर्शक ही आपके चैनल पर आयेंगे।
- अपने Youtube के विषय का चुनाव् करने से पहले गूगल में शब्दों की RPM , CPM रैंकिंग जरूर देखें ,ये दोनों आपके चैनल को रैंकिंग करने में मदद करेंगे।
- youtube पर रोजाना कम से कम एक विडियो जरूर डालें।
- यदि रोजाना विडियो डालने में असमर्थ है तो एक निच्शित अंतराल के बाद वीडियो डाले और अपनी निरंतरता को बनाये रखें
- अपने दर्शकों को अपने साथ जुड़े रहने के लिए और उनको अपने वीडियो की जानकारी देने के लिए ,सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे whatsapp , telegram , facebook page ,facebook group , tumblre ,instagram , linkdin पर अपने दर्शकों से जुड़े रहें और अपने आने वाले वीडियो के बारे में जानकारी दे जिस से आपके आने वाले वीडियो का आपके दर्शक इंतज़ार करें और उसको देखें
इसको भी जरूर पढ़े credit card लेने के फायदे , SBI से home loan कैसे ले और कैसे मिलेगा , Home Loan लेने के फायदे
Youtube पर वीडियो बनाते समय ध्यान में रखने वाली बातें
वीडियो बनाते समय निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए
- जिसके बारे में आप वीडियो बना रहे है उसके बारे में आपके पास पूरी जानकारी होनी चाहिए जिस से आप अपने दर्शकों की पूरी जानकारी दे पाएं
- वीडियो को ज्यादा बड़ा ना बनाये
- वीडियो का content अच्छी क्वालिटी का रखें
- वीडियो में जानकारी क्रम बद्ध तरीके से दें जिस से दर्शकों को समझने में आसानी हो
- वीडियो को सरल और सीधी भाषा में बनाये जिस से दर्शक आपकी बातों को अच्छे से समझ पाएं
- वीडियो यदि किसी के द्वारा स्पोंसर किया गया है तो जरूर बताये इस से आपकी रैंकिंग भी बढ़ेगी
- वीडियों में विषय का चुनाव करने से पहले google पर उन शब्दों की RPM और cpm जरूर चेक करें
इस पोस्ट में आपको youtube पर वीडियो बनाकर अपलोड करके उस से पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में बताया गया है , आप इस वेबसाइट पर इंटरनेट से कैसे कमाई की जाती है उसके बारे में आपको जानकारी मिलेगी , यदि आपको दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में शेयर कीजिये धन्यवाद।
मिलते है आपसे अगले पोस्ट में
3 thoughts on “Youtube kya hai aur is se kaise money earn karte hai in hindi”