MLM क्या है और यह कैसे काम करता है और आज के ज़माने में नेटवर्क मार्केटिंग क्यों जरुरी है ?
आज हर इंसान पैसे कमाना चाहता है और वह कम पैसे से अपना काम शुरू करना चाहता है और वह चाहता है की वह जल्दी से एक सफल बिजनेसमैन बन जाये , अब मैं आपको बता दूँ की यदि आप एक बिजनेसमैन है या आप एक छोटे दुकानदार है और मैं आपसे पूछूं की आप कैसे और कब सफल होंगे तो आपका कहेंगे की जैसे जैसे ग्राहक बढ़ेंगे आप सफल होंगे तो कहने का मतलब है की आप जितने लोगो से जुड़ेंगे वो लोग आपको सफल होने में मदद करेंगे। लोगो से जुड़ना मतलब नेटवर्क बनाना और इसलिए ही नेटवर्क मार्केटिंग जरुरी है।
MLM क्या है ?
MLM का मतलब है multi level marketing ,सीधा सा मतलब है आप जितने लोगो से जुड़ेंगे आपका नेटवर्क उतना ही बड़ा होगा ,अब आप उस से कैसे जुड़े है ये जरुरी नहीं , यदि आप किसी जगह से सामान खरीदते है और उस दुकानदार का व्यवहार अच्छा है और वह अच्छी क़्वालिटी का सामान देता है और वो भी वाजिब दामों में तो आप अपने जानकर लोगो को कहाँ से सामान खरीदने की सलाह दोगे , उस दुकान वाले से जो ठीक से बात नहीं करता और सामान भी महंगा देता है या उसे जिसका व्यवहार भी सही है और सामान भी सही दामों पर देता है। यहाँ आप जो सलाह देते है उसके बदले आपको कुछ नहीं मिलता है यदि आपको इस सलाह का पैसा मिले तो आप क्या करोगे ? सीधी सी बात है की यदि सामने वाले का व्यवहार सही है और सामान भी अच्छी क़्वालिटी का देता है और दाम भी सही लगाता है और आपको सलाह देने के पैसे भी दे रहा है तो आप उसके बारे में लोगों को और बढ़ा चढ़ा के बताओगे और सभी को वही से सामान लेने की सलाह दोगे , क्यूंकि आपकी इस सलाह से आपका भी भला हो रहा है और साथ साथ उस दुकान वाले की इनकम भी बढ़ रही है।
MLM कैसे काम करता है ?
MLM ( multi level marketing ) में आपको कम समय में अधिक कमाई इसलिए होती है क्यूंकि उसमें आपको अपनी टीम के द्वारा किये जाने वाले काम का भी फायदा होता है ,एक आप अकेले काम करते है और एक आपके साथ 10 लोग काम कर रहे है तो आपको कहाँ ज्यादा फायदा होगा , इसमें आपके पास जितनी बड़ी टीम होगी उतनी ही आपकी महीने की कमाई ज्यादा होगी।
MLM में मिलने वाला सामान महँगा क्यों होता है ?
mlm में मिलने वाले सामान की कीमत इसलिए बढ़ जाती है क्यूंकि उसमें मिलने वाले मार्जिन को पूरी टीम में कमीशन के तौर पर बाँटा जाता है ,और मार्जिन का कुछ प्रतिशत कंपनी अपने पास प्रॉफिट के तौर पर भी रखती है इसलिए सामान मँहगा होता है लेकिन फिर भी आपको इसमें फायदा होता है।
MLM कंपनी को ज्वाइन करते समय ध्यान में रखने वाली बातें कौन कौन सी है ?
MLM कंपनी को ज्वाइन करते समय निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
- कंपनी का मुख्य कार्य क्या है ?
- कंपनी में ज्वाइन करने पर आपको सच में कितना फायदा होगा।
- कंपनी का repurchase प्लान कैसा है ?
- कंपनी के repurchase प्लान से आपको हर महीने कितनी कमाई होगी ?
- कंपनी के द्वारा दी जा रहे सामान और सर्विस का आपके दैनिक जीवन में कितनी आवश्यकता है ?
- कंपनी क्या कोई यूनिक सर्विस या प्रोडक्ट सेल कर रही है ?
- कंपनी का पेआउट सिस्टम कैसे काम करता है ?
- क्या कंपनी के द्वारा उपलब्ध किये जा रहे उत्पाद मार्किट कीमत से ज्यादा महंगे तो नहीं है ?
- कंपनी के द्वारा दिए जाने वाले प्रमोशन और रिवार्ड्स किस लेवल से शुरू हो रहे है
- कंपनी आपको क्या क्या सुविधा उपलब्ध करवा रही है ?
ऊपर दिए गए सभी सवालों के जवाब जब आपको उस कंपनी से मिल जाये तो आप उसको ज्वाइन कर सकते है।
कौनसी MLM कंपनी सबसे अच्छी है ?
MLM कंपनी को आप अपने माप दण्डों पर खुद परखिये क्यूंकि मैं आपको कोई भी सलाह नहीं दूंगा क्यूंकि यदि मैं यहाँ किसी MLM कंपनी को बेहतर बताऊंगा उस से अच्छा है आप पहले उसके प्रोडक्ट और सर्विस को देखिये और उनकी कीमत को बाजार कीमत से compare कीजिये और फिर अपनी कंपनी का चुनाव कीजिये।