अब आप मीशो पर विक्रेता बनकर अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जा सकते है और बिना किसी चार्ज के मीशो पर अपना सामान बेचकर अपनी SELL को ग्रो कर सकते है जिस से आप आपने सामान को पूरे भारत वर्ष में बेच सकते है आपकी दुकान ऑनलाइन हो जाती है वो भी बिना किसी खर्च के।
Meesho पर seller बनने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
meesho पर seller बनने के लिए आपके पास GST नंबर होना चाहिये और बैंक खाता होना चाहिए और आप meesho पर सामान बेच सकते है ?
meesho seller बनने के लिए GST नंबर कैसे लेवें ?
meesho seller बनने के लिए GST Registration करवाना होगा जो आप GSK solution से उचित दामों में करवा सकते हो ,जिसका लिंक https://gsksolutions.in/index.php/product/gst-registration ये है आप यहाँ जाकर अपना GST रजिस्ट्रेशन का आर्डर कर सकते हो और घर बैठे आप अपना GST नंबर ले सकते हो।
meesho seller बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
meesho seller बनने के लिए रजिस्ट्रेशन आप नीचे दिए गए चित्र पर क्लिक करके कर सकते है meesho seller Registration here
meesho seller पर रजिस्टर करने के बाद कैटलॉग कैसे अपलोड करते है ?
सबसे पहले meesho seller के पैनल पर आपको लॉगिन करना है। लॉगिन करने पर आपको नीचे दिखाये गए चित्र के जैसी विंडो दिखाई देगी।
- उसके बाद आपको अपलोड catalog पर क्लिक करना है फिर आपको नीचे दिखाई गई विंडो दिखाई देगी।
इसमें आप अपनी कैटलॉग को एक साथ अपलोड करना चाहे तो एक साथ अपलोड कर सकते है या एक एक करके अपलोड कर सकते है। आप अपनी सुविधानुसार कर सकते है , 48 -72 घंटे में आपकी कैटलॉग लाइव हो जाती है।
यदि आप अपना सामान meesho seller बनकर पूरे भारत में घर बैठ के बेचना चाहते है तो आप बेच सकते है और इसमें हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेगी ,हमारी टीम आपको आपके GST registration भी करवाएगी और आपकी कैटलॉग भी अपलोड करेगी और आपको कैसे सामान का आर्डर देखना है और उसको कैसे पैक करना है ,सब तरह की ट्रेनिंग हम आपको फ़ोन पे भी प्रोवाइड करेंगे और यदि आप हमारे यहाँ आएंगे तो सिखाएंगे भी , यदि आप जयपुर के रहने वाले है या जयपुर शहर के आस पास के रहने वाले है तो आप हमसे मिल सकते है ,
हमारा पता है :
GSK Solutions
plot no 22 samta nagar ,panchyawala ,near vaishali nagar ,vaishali west marg ,jaipur
आप हमारी टीम को mail भी कर सकते है gsksolution21@gmail.com
आपको ये जानकारी कैसी लगी जरूर बताये और अपने बिज़नेस को फ्री में ऑनलाइन ले जाये।