अब आप भी पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके 10 हजार रूपये रोजाना से अधिक कमा सकते है ,यदि आप इनकम टैक्स रिटर्न भरते है या आपके पडोसी या साथ में काम करने वालो का इनकम टैक्स कट रहा है और वो लोग income tax return फाइल करवाते है तो आप GSK Solutions के साथ मिलकर पार्ट टाइम काम कर सकते है और आसानी से रोजाना के 10 हजार तक और उस से अधिक भी कमा सकते है। चाहे आप सरकारी कर्मचारी है या प्राइवेट कर्मचारी है चाहे आप कुछ भी करते है तो भी आप रोजाना का एक से दो घंटे निकल कर आराम से
10 हजार तक कमा सकते हो।
मैं GSK Solutions के साथ काम करके कैसे रोजाना के 10 हजार तक कमा सकता हूँ
आप आराम से 10 हजार और उस से ज्यादा कमा सकते है यदि आप हमारे साथ काम करते है। यदि आप सरकारी कर्मचारी है तो आपको ज्ञात होगा कि सरकारी नौकरी वालो का प्रति माह इनकम टैक्स के नाम पर TDS कटता है ,जिसको मई से लेकर जून ,जुलाई तक रिफंड फाइल करना होता है और प्रोफेशनल इसका आप लोगो से अच्छा चार्ज करते है जिसमें लोग आपके टीडीएस का 10% से लेकर 15% तक चार्ज करते है और कम से कम 2500 रूपये चार्ज करते है ,तो आप यदि सरकारी कर्मचारी है तो आप अपना और अपने साथियों का इनकम टैक्स रिफंड हमसे भरवा सकते है और अपनी कमाई भी कर सकते है।
यदि आप Earn More का 5+1 कूपन खरीदते है तो आपको 6 कूपन मिलते है मात्र 400 रूपये में जिसमें आपको मिलते है 6 कूपन जिसका इस्तेमाल करके आप यदि gsk solution की वेबसाइट https://www.gsksolutions.in पर इनकम टैक्स का आर्डर करते हो तो आपको प्रति आर्डर 50% का डिस्काउंट मिलता है। अब आप अपने क्लाइंट से कितना चार्ज करते हो उसका gsk solutions को कुछ लेना देना नहीं आप जब आर्डर करोगे तब जो चार्ज बनेगा वो आपको देना है।
माना आपके 12 दोस्त है जिनका आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरवाना है और आपने 10+2 वाला कूपन 800 रूपये में ख़रीदा
आपने अपने दोस्तों से इनकम टैक्स रिटर्न भरने के 1500 रूपये चार्ज किया तो 12 लोगो का इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आपके पास कलेक्शन आया 1500 x 12 = 18000 रूपये जिसमें से आपने 800 रूपये का 12 कूपन ख़रीदे और फिर आपने उनके इनकम टैक्स का आर्डर प्लेस किये , हमारा इनकम टैक्स return फाइलिंग आर्डर की कीमत है 799 रूपये और जब आप अपना कूपन कोड का इस्तेमाल करोगे तो आपको पार्टी आर्डर 400 का पड़ेगा। आपके 12 आर्डर के हुए 4800 रूपये इस प्रकार आपका कुल खर्च आया 5200 रूपये और आपने कमाए 12800 रूपये यदि आपने एक दिन में 12 लोगों का आर्डर किया तो आपके एक दिन की कमाई हुई 12800 रूपये। आप अपने और साथियों से भी कमा सकते है। अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है आप कितना कमाना चाहते है।
मैं और मेरे साथी सरकारी नौकरी में है तो मुझे उनसे क्या क्या कागजात लेने है इनकम टैक्स रिटर्न भरवाने के लिए ?
यदि आप सरकारी नौकरी में है तो सबसे पहले फॉर्म -16 , 2-3 महीने की पे स्लिप जिसमें आपकी सैलरी पूरे अलाउंस के साथ आयी हो , और यदि कोई INSURANCE या होम लोन है तो उसकी जानकारी भेजनी है ,यदि कोई पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न भरवा रहा है तो उसका पैन कार्ड ,आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर जिसमें उसको पैसा चाहिए होता है उसकी जानकारी चाहिए ,आप ये जानकारी GSK SOLUTIONS के व्हाट्स एप्प नंबर 9414843941 पर ही भेजे और किसी नंबर पर नहीं भेजे। या फिर हमारी E -MAIL ID gsksolution21@gmail.com पर ही भेजे।
अधिक जानकारी के लिए आप gsk solutions की वेबसाइट https://www.gsksolutions.in पर विजिट करें।
मैं वेबसाइट https://www.gsksolutions.in से Earn More कूपन कैसे खरीदूं ?
आपको वेबसाइट https://www.gsksolutions.in पर विजिट करना है वहाँ आपको earn more के दो आर्डर दिखाई देंगे जो नीचे दिखाए गए है
आप ऊपर दिए गए किसी भी कूपन की फोटो पर जाकर आर्डर करके पेमेंट करके खरीद सकते हो , आपको आर्डर करने पर जब आप पेमेंट करोगे उसका स्क्रीनशॉट txn id और आर्डर id के साथ gsk solutions के whats app नंबर 9414843941 पर भेजना है gsk solution आपका पेमेंट कन्फर्म करने के बाद आपको whats app पर ही एक कूपन कोड देंगे जिसका आपको इस्तेमाल करना है आपको ये कूपन कोड किसी और को नहीं बताना है नहीं तो नुकसान आपका ही होगा क्यूंकि ये कूपन कोड आप जितना आर्डर करोगे उसके अनुसार ही वैलिड होगा और यदि आपने 5+1 कूपन कोड का आर्डर किया है तो आपको जो कूपन कोड मिलेगा उसको आप 6 बार ही इस्तेमाल कर पाओगे उसके बाद वो अपने आप deactive हो जायेगा। इसलिए कूपन कोड मिलने के बाद उसको इस्तेमाल करने की जिम्मेदारी आपकी होगी ,gsk solutions की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
मैं कूपन कोड का आर्डर करने के कितने समय बाद अपना कूपन कोड प्राप्त कर सकूंगा ?
आपके आर्डर कन्फर्म होने के 12-24 घंटे में आपको कूपन कोड मिल जायेगा और जैसे ही आपको मिलता है आप इस्तमाल कर सकते है।
यदि मुझे 24 घंटे के बाद भी कूपन कोड नहीं मिलता है तो मैं क्या करू ?
आप अपना आर्डर संख्या और पेमेंट की स्क्रीनशॉट whats एप्प नंबर 9414843941 पर भेजिए और कूपन कोड नहीं मिलने का कारण पूछिए ,यदि आपका पेमेंट कन्फर्म होगा तो आपको कूपन कोड अवश्य मिलेगा। आपकी सभी प्रकार की सेवाओं के लिए gsk solutions का whats एप्प नंबर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक आपको अवश्य आपकी समस्या का समाधान करेगा।
मैं अपने इस Earn more के कूपन कोड को कौन कौन सी सेवाओं के लिए इस्तेमाल कर पाउँगा ?
आप केवल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल और GST रजिस्ट्रेशन और GST रिटर्न की सेवाओं के लिए ही इस्तेमाल कर पाओगे।
यदि आप भी कमाना चाहते है gsk solution के साथ काम करके तो आज ही से काम शुरू करें ,
आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी और आपने यदि gsk solutions के साथ काम करना शुरू किया और आपको gsk solutions के साथ मिलकर काम करना में कितना फायदा हुआ ,हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये जसि से और लोगो को भी इसका फायदा हो ,धन्यवाद। इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।