RPM का मतलब है REVENUE PER MILLE ,आप एक वीडियो के 1000 VIEWS पर कितना पैसा कमाते है ,यह उसका मापन करने के काम आता है।
दोस्तों यदि आप YOUTUBER है तो आपको RPM (Revenue Per Mille ) के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरुरी है यह आपके Youtube Revenue का पता लगाने के काम आता है , RPM ,की गणना बहुत स्रोत्रों पर निभर करती है जैसे विज्ञापन चैनल की membership , यूट्यूब प्रीमियमRevenue ,super chat और super striker.
RPM (Revenue Per Mile) क्या होता है ?
RPM को यदि आप पहचान गए तो आप अपने वीडियो पर प्रति 1000 views पर मिलने वाली इनकम को आप बढ़ा सकते है उसके लिए आपको वीडियो उपलोड करते समय अपने वीडियो का title और description लिखने से पहले उन शब्दों को जानना जरुरी होता है जिनकी RPM ज्यादा है , आप अपने वीडियो से सम्बंधित शब्दों को गूगल एडवर्ड पर जाकर उनकी वैल्यू search कीजिये तो आपको पता चलेगा की आप कौनसा शब्द यदि अपने title और description में इस्तेमाल करेंगे तो आपको अपने वीडियो के प्रति 1000 views पर मिलने वाली इनकम बढ़ेगी ,और आप इस प्रकार अपने youtube से इनकम को बढ़ा सकते है ,